ग्रेटर नोएडा : बिजली विभाग के एक लाइनमैन का बिजली के टूटे तार को जोड़ने के लिये रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के जर्जर तार आए दिन टूट जाते हैं. जिसकी एवज में लाइनमैन उनसे पैसे की उगाही करते हैं जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है
ग्रेटर नोएडा दादरी बिजली सब स्टेशन पर तैनात राहुल नामक एक बिजली लाइन मैन पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए 2000 की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि नई आबादी कस्बे में आए दिन बिजली के जर्जर तार टूट कर नीचे गिर जाते हैं जिनको ठीक करने के नाम पर बिजली कर्मचारी उनसे पैसे की डिमांड करते हैं जब इन लोगों के द्वारा कई बार पैसे का विरोध किया गया तो लाइनों को ठीक नहीं किया गया जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी को 2000 देते हुए का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों से की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है