दिल्ली/एनसीआर

शहीद संस्था मेमोरियल गार्डन को सर्वश्रेष्ठ उद्यान का पुरस्कार

– 18 और 22 फरवरी को हुई थी प्रतियोगिता

नोएडा। फ्लोरीकल्चर सोसाइटी नोएडा की ओर से आयोजित उद्यान प्रतियोगिता में शहीद संस्था मेमोरियल गार्डन को सर्वश्रेष्ठ उद्यान का पुरस्कार दिया गया। शनिवार को सेक्टर-8 स्थित नोएडा प्राधिकरण की नर्सरी में आयोजित समारोह में कर्नल महेंद्र कुमार को ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता का आयोजन 18 और 22 फरवरी को किया गया था।

रिटायर कोमोडोर रवीन्दर महाजन ने बताया कि कोविड प्रतिबंधों के कारण प्रतियोगिता आभासी मोड में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने मूल्यांकन करने के लिए बागीचों का भौतिक रूप से दौरा नहीं करने का निर्णय लिया था। प्रत्येक प्रविष्टि को बागीचे के वातावरण पर प्रकाश डालते हुए तस्वीरें और एक वीडियो भेजनी थी। नोएडा शहीद स्मारक का प्रतिनिधित्व निदेशक कर्नल महेंद्र कुमार ने किया।

श्री महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न किस्मों के फूल प्रदर्शित किए गए। इनमें एंटिरिनियम, डायनथस, पैंसी, वोइला, फ्लॉक्स, पोस्पी, मैरी गोल्ड, साल्विया एन स्टॉक्स के शीतकालीन उद्यान पूरी तरह से खिले हुए हैं, जो सतरंगी छंटा बिखेर रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए जनरल जगदीश नारायण के नेतृत्व में कर्नल महेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक देव शरण और चार माली ने योजना बनाई। उन्होंने कड़ी मेहनत की और स्मारक में पौधे लगाए। प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शित फूलों की उद्यान में आने वाले सैकड़ों लोगों ने भी खूब तारीफ की।

श्री महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायकों ने सर्वसम्मति से शहीद संस्था मेमोरियल गार्डन को सर्वश्रेष्ठ उद्यान घोषित किया और उसे ग्रेड ए प्लस दिया। पांच मार्च को सेक्टर 8 में नोएडा प्राधिकरण की नर्सरी में आयोजित समारोह में कर्नल महेंद्र कुमार ने ट्रॉफी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक को लगातार 19वें वर्ष यह ट्रॉफी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *