कवि दिनेश रघुवंशी की ओजस्वी रचनाओं का किया पाठ
ग्रेटर नोएडा। जय हो एक सामाजिक संस्था एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी टीम के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
दादरी के रेलवे रोड स्थित मोहन कुंज में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्र के राजनैतिक एवं सामाजिक लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत सिटी हार्ट अकेडमी के नन्हें मुन्हे बच्चों के द्वारा वंदेमातरम गायन से की गई। जिसके बाद कवि दिनेश रघुवंशी ने अपनी ओजस्वी एवं सैनिकों को संर्पित रचनाओं के पाठ से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोज गोयल, जय हो संस्था के अध्यक्ष संदीप भाटी, महासचिव परमानंद कौशिक, संरक्षक कवि सुधीर वत्स, डीपीए के जिला मंत्री कपिल चौधरी, याकूब मलिक, दिनेश भाटी एडवोकेट, जावेद मलिक, अभय जैन, पवन बंसल, एडीजीसी राजकुमार नागर, अभीषेक मैत्रेय, टीकाराम शर्मा, अरविंद शर्मा, सुनील फौजी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।