Noida News: MSME sector, which contributes a lot to the economy, will gain momentum: Vipin Malhan
दिल्ली/एनसीआर

Noida News : अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान करने वाली एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी गति : विपिन मल्हन

Noida News : एनईए (NEA)  के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारी इकॉनामी मजबूत है। आयकर की सीमा और स्लैब में परिवर्तन से मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को राहत मिलेगी। फेल हो चुकी एमएसएमई सेक्टर के लिए वित्तीय मदद की योजना से कोरोना काल में प्रभवित इकाइयों को राहत मिलेगी। यह अच्छा कदम है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एमएसएमई सेक्टर को पुनः गति मिलेगी।

Noida News :

विपिन मल्हन ने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना एक अच्छा संकेत है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार ने एक बार फिर कौशल विकास पर जोर दिया है। इससे लोगों के कार्य करने की गुणवत्ता एवं क्षमता में विकास होगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गाें के लिए बचत का दायरा 30 लाख करना सराहनीय कदम है।

एनईए अध्यक्ष ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे एवं एयरपोर्ट को बढ़ावा देना अच्छा कदम है। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में इन्फ्रास्ट्रक्चर का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कृषि क्षेत्र में भी स्टार्टअप को बढ़ावा दिया गया है, इससे कृषि में नई तकनीकी का प्रयोग होगा। इससे उपज बढ़ेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला बजट है।

सेक्टर—6 स्थित एनईए कार्यालय में बजट पर चर्चा के दौरान महासचिव वीके सेठ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन जिंदल, सुधीर श्रीवास्तव, सह.कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, सचिव राहुल नैयर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता के अलावा प्रेम नारायण अरोड़ा, पीयूष मंगला, आरती खन्ना, अजय अग्रवाल, आरके सूरी, असीम जगिया, संदीप अग्रवाल और परविन्द्र चैहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *