Noida News : नोएडा सेंट्रल जोन के थाना फेस टू स्थित सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे पर देर रात हुए एक भीषण हादसे में कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई। तेज गति से जा रही मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से और फिर पेड़ से टकरा गई। इससे कार आग लग गई। कार में आग लगने के बाद गाड़ी का गेट लॉक हो गया और चालक उसमें फंस गया। इस हादसे में मर्सिडीज कार का चालक जिंदा जल गया। जब तक उसे पुलिस और दमकल विभाग की मदद मिलती, तब तक वह राख में तब्दील हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Noida News :
आग में जलकर मरने वाले की पहचान अनुज शेरावत के रूप में हुई है। वह हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहते थे। अनुज शेरावत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हुए बौमाकॉन एक्सपो इंडिया 2023 से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सेक्टर 93 में एल्डिको चौराहे के पास उनकी मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें आग लग गई।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस हादसे के बाद गाड़ी का ऑटोमेटिक लॉक लग गया, जिससे वह कार में बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंनें बताया कि अनुज शेरावत के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।