– मटमैले मौसम में बादलों से बातें करती रहीं गगनचुंबी इमारतें
नोएडा। पहाड़ों तथा बादलों के बीच अठखेलियों का नैसर्गिक नजारा देखने के लिए आपको खर्च करके पहाड़ों पर जाने की जरूरत नहीं है। अब नोएडा जैसे पत्थरों और अट्टालिकाओं के शहर में यह नजारा देखने को मिल जाता है। मटमैले मौसम में गगनचुंबी इमारतों को आगोश में लेने और बातें करने को बादल बेकरार दिखे।
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश तथा उमड़ते-घुमड़ते बादलों की अठखेलियों का नजारा शुक्रवार को नोएडा में देखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि मानो बादल व गगनचुंबी इमारतें एक-दूसरे से आलिंगबद्ध होने को बेकरार हों। सड़कों पर गुजर रहे लोग अपने वाहनों को रोककर इस अद्भुत नजारे को निहारते रहे। कइयों ने तो इस नैसर्गिक नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया।
नोएडा के सेक्टर-94 स्थित गगनचुंबी इमारतों को चूमकर गुजर रहे बादलों को देखकर ऐसा लग रहा था, मानो वे नोएडा में नहीं, बल्कि पहाड़ी वादियों की सैर कर रहे हों। इस दौरान ऊंची अट्टालिकाओं में रहने वाले लोगों ने खिड़की खोलकर बादलों को स्पर्श किया और भींगकर खुद को धन्य समझा।