– गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
– मोहम्मद यूसुफ
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली की पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार पुलिस बल के साथ पैदल गस्त पर थे। जुनपत गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, दो तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन-2 इलामारन जी. ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान मेरठ निवासी खालिद और आसिफ के रूप में हुई है। दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। इनके खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। उस मामले में ये काफी दिनों से फरार चल रहे थे। एडीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ जुनपत गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। अपने को घिरा देखकर बदमाश पुलिस पर तमंचे से फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में दाखिल करा दिया है।