दिल्ली/एनसीआर

मलकपुर स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा शुरू

– जीते तो हीरो, हारे तो दूसरों को गुर सिखाएंगे : डॉ. महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम सूरजपुर में हुआ। सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ. महेश शर्मा तथा दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने हरी झंडी दिखाकर किया।

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि खेल शरीर को निरोग रखने का एक अच्छा उपाय है। खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए मेडल के साथ-साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को नगद धनराशि दी जायेगी। इससे खेल क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय देने का मौका मिलेगा। सांसद ने खिलाड़ियों के बीच अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आप अपने मजबूत इच्छा शांति से कुछ भी कर सकते हैं। खेल-खेल में जीते तो हीरो कहलायेंगे और अगर हार भी गए तो अपने अनुभव के आधार पर दूसरों को गुर सिखायेंगे और अगली बार प्रतियोगिता में विजय पाने के लिए मेहनत करेंगे। सांसद और दादरी विधायक ने महिला वर्ग कबड्डी के खिलाड़ियों के साथ टॉस करके खेल की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया। सांसद खेल स्पर्धा में कबड्डी, वालीबाल, दौड़, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी ऋषि कुमार, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, अल्पेश गर्ग, चमन अवाना, चैनपाल, बालचंद नागर तथा प्रतिभावान खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *