नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) कार्यकारिणी की एक बैठक सेक्टर-52 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने सेक्टरों की समस्याओं को उठाया। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द प्राधिकरण अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का हल कराया जाएगा।
बैठक में विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी सेक्टरों की समस्याओं का प्रमुखता से हल कराने के लिए जल्द ही प्राधिकरण अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव केके जैन, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी यादव, राजीव गर्ग, जेपी उप्पल, विजय भाटी, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, उमा शंकर शर्मा, अनिल चौहान, राजीव चौधरी, सुशील यादव, श्रीमती अंजना भागी, जयपाल सिंह, प्रदीप मिश्रा, कर्नल शशि वेद, टीसी गौड़, रामपाल भाटी, अजय कुमार चौरसिया, श्याम सिंह यादव, सुशील यादव, भूषण शर्मा, संतराम यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।