– रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
नोएडा। राष्ट्र और संविधान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बुधवार को एमिटी विश्वविद्यालय में कोविड के नियमों का पालन करते हुए हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में 73वंा गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित योगा और सूर्य नमस्कार प्रस्तुत किया गया।
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि किसी भी देश का विकास और उत्थान युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है और आजादी से अब तक हर स्तर पर देश के विकास में शिक्षण संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्रों से कहा कि जब भी कोई संकट आता है तो वह अपने साथ अवसरों को लेकर आता है, इसलिए सदैव उसक अवसर को समझें। राष्ट्र को आजादी प्रदान करने वाले, संविधान का निर्माण करने वाले और आज भी हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार सैन्य सेवाओं के लोगो के प्रति कृतज्ञ रहे।
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डा. अतुल चौहान ने कहा कि आज एमिटी परिवार इस पावन गणतंत्र दिवस पर देश को विश्व का सबसे बेहतरीन देश बनाने का संकल्प करता है। एमिटी ने सदैव राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया है और युवाओं को शिक्षा के साथ मूल्य और संस्कार प्रदान किये है। आज एमिटी के छात्र शोध नवाचार, उद्यमिता, सैन्य सेवाओं, आदि सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे है और मिलकर साझा प्रयास से ही देश का विकास संभव है। कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला ने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने योगा, सूर्य नमस्कार और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत गाए।