दिल्ली/एनसीआर

एमिटी में हुआ पाक पर भारतीय जीत पर सम्मेलन

strong>नोएडा। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में 1971 के भारत पाक युद्ध में भारतीय जीत (स्वर्ण जयंती समारोह) पर वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन कर छात्रों को भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी गई।
एमिटी विश्वविद्यालय में एमिटी इस्टीटयूट ऑफ डिफेंस स्ट्रैटजिक स्टडीज द्वारा 1971 के भारत पाक युद्ध में पश्चिमी और पूर्वी मोेर्चे पर भारतीय जीत (स्वर्ण जयंती समारोह) पर छात्र आधारित वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री और पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल लेफ्ट जनरल केएम सेठ, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा. (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस स्ट्रैटजिक स्टडीज के महानिदेशक लेफ्ट जनरल एसके गिडिऑक और एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा. डब्लू सेल्वामूर्ती द्वारा किया गया।

सम्मेलन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि तमाम समालोचनाओं के बावजूद सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की विजय इतिहास में भारतीय सेना की सबसे बड़ी विजय थी। आज तक किसी भी अन्य देश ने इतनी बड़ी सैन्य सफलता हासिल नहीं की है। हमें भारत के इतिहास में राजनीतिक-सैन्य तालमेल के अभूतपूर्व स्तर पर ध्यान देना चाहिए और हमने ऐसे राजनीति सैन्य तालमेल को कम मौकों पर देखा है। जनरल वीके सिंह ने कहा कि एमिटी द्वारा आयोजित इस प्रकार के सम्मेलन छात्रों के लिए लाभप्रद होंगे।

पूर्व राज्यपाल लेफ्ट जनरल केएम सेठ ने हुसैनीवाला आपरेशन और कैप्टन शर्मा की वीरता के संर्दभ में बताते हुए कहा कि वे इस साहसिकता के गवाह रहे जहां कैप्टन शर्मा अपनी पोस्ट को तब तक नहीं छोड़ा जब तक उन्हें नीचे नहीं लाया गया।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि किसी भी देश को सुरक्षित रखने के लिए सैन्य शक्ति का सुदृढ़ होना आवश्यक है। एमिटी में ंहम छात्रों को विभिन्न स्तरों पर भारतीय सेना के लिए कुशल मानव संसाधन के रूप में तैयार करते है। शिक्षा के माध्यम से हम भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के मिशन पर कार्य कर रहे है। उन्होंने छात्रों से कहा कि लोग कई सवाल उठाते है किंतु हमें स्वयं पर विश्वास रखना चाहिए। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस स्ट्रैटजिक स्टडीज के महानिदेशक लेफ्ट जनरल एसके गिडिऑक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का उददेश्य छात्रों को युद्ध के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीतियों और तीनों सेनाओं के आपसी सहयोग की जानकारी प्रदान करना है। सम्मेलन के समापन समारोह में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कुमार ने 1971 के भारत पाक युद्ध पर कहा कि इस युद्ध में विभिन्न स्तरों पर योजना बेहद महत्वपूर्ण और कारगर थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *