मेडिहेल्थ

विशाल चिकित्सा व जांच शिविर में 1650 मरीजों की जांच

नोएडा। नोएडा लोक मंच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा तथा लायंस क्लब नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-12 बारातघर स्थित दवा बैंक परिसर में विशाल चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 1650 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

शिविर का शुभारंभ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश, नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, आईएमए नोएडा के अध्यक्ष डा. सुनील अवाना और लायन्स क्लब के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कैलाश हॉस्पिटल, सुमित्रा, फेलिक्स, यथार्थ, प्रयाग, सुरभि, नियो, सत्या, कृष डिवाइन, लाइफ केअर हॉस्पिटल के डॉ जीबी पाठक, डॉ भाटिया, डॉ मुकुता बक्शी, डॉ विनीत गुप्ता, डॉ अजीत सक्सेना, डॉ वीके गुप्ता, डॉ केशव नैथानी, डॉ एस पी जैन आदि नाक, कान, सीना, तपेदिक, हड्डी रोग, महिला रोग, दांतों के रोग, त्वचा रोग, बच्चों के रोग, ह्रदय रोग, कैंसर आदि से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। शिविर के दौरान विभा बंसल, आरएन श्रीवास्तव, लीका सक्सेना, इंदिरा चौधरी, मनीषा, गणेश, सुमित, राकेश, मुकुल बाजपेई, गिरीश शुक्ला, रविन्द्र कुमार, गौरव दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *