– सेक्टर-6 स्थित एनईए भवन में चुनाव अधिकारियों ने दिए जीत के प्रमाण पत्र
नोएडा। नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के चुनाव में विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ विपिन मल्हन ने लगातार छह बार अध्यक्ष बनने का अभेद्य रिकार्ड बनाया है। मंगलवार को चुनाव अधिकारियों ने पैनल के विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए।
एनईए चुनाव में जीत का सिक्सर लगाने वाले नव-निर्वाचित अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि इस बार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए फीस आधी कर दी गयी थी, परन्तु फिर भी कोई अन्य पैनल मैदान में नहीं आया। ये उद्यमियों की एकता और हमारे पैनल के प्रति लोगों के विश्वास का सबूत है। उन्होंने जीत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। श्री मल्हन ने कहा कि पूरे पैनल की निर्विरोध जीत से हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। हम उद्योगों की बेहतरी के लिए शासन व प्रशासन के सहयोग से काम करते रहेंगे।
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि हम पूर्व की भॉति अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहेगें। अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है, इस जिम्मेदारी को हम सब मिलकर निभाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने उद्योगों में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें। श्री मल्हन ने कोरोना के कारण जीत का कोई जश्र नहीं मनाने का फैसला किया है।