शहीद स्मारक पर 21वां वार्षिक पुष्पांजलि समारोह आयोजित
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर आज 21वां वार्षिक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
नोएडा के हृदय में बसा नोएडा शहीद स्मारक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्मारक है जिसे नोएडावासियों के अपने शहीदो के यादगार के लिए बनाया है। यह आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है। इसकी स्थापना दिवस पर शनिवार को आयोजित में समारोह सुबह 10 बजे जनरल मुकुंद नरवाणे ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारी भी शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर सलामी दी। इसके बाद नोएडा के 38 शहीदों के परिवारों ने देश की रक्षा में शहीद हुए अपने प्रिय जनों को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान थल सेनाध्यक्ष शहीदों के परिजनों से भी मिले। उन्होंने शहीद स्मारक संस्था की वार्षिक स्मारिका का भी विमोचन किया। शहीद स्मारक संस्था के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल बख्शी और उनकी पत्नी श्रीमती सुमन बख्शी ने उनका स्वागत किया। थल सेनाध्यक्ष ने आर्मी और नेवी के विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किया। इस कार्यक्रम के आयोजक कमांडर नरेंद्र महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में अरुण विहार जल वायु विहार इंस्टिट्यूशन के हेड और रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर, वेटर्न, सैनिक, सिविल पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।