Uncategorized दिल्ली/एनसीआर

शहीद स्मारक : विजय दिवस पर याद किए गए वीर सपूत

नोएडा। सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे, एवीएसएम, एनएम, नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ ने गौतमबुद्ध नगर के 38 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह को सैन्य अनुशासन के साथ त्रिकोणीय सेवा गार्ड और बिगुलरों की उपस्थिति में किया गया। लेफ्टिनेंट कमांडर निखिल शर्मा ने गार्ड कमांडर की भूमिका निभाई।

कोमोडोर रविन्दर महाजन ने बताया कि समारोह में सेना और वायु सेना के प्रतिनिधियों ने गौतमबुद्ध नगर के 38 वीर शहीदों श्रद्धांजलि दी। इसमें शहीदों के परिजनों के अलावा गणमान्य नागरिक, लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी, शहीद स्मारक संस्था के अध्यक्ष, आईएएस और आईपीएस अधिकारी, रक्षाकर्मी, ज्योति राणा प्रिंसिपल एपीएस, अरिन आहूजा, प्रीति सांगवान, चाहत भनोट, अलका अवस्थी, पावनी, कर्नल महेंद्र कुमार, अध्यक्ष एवीआई कर्नल शर्मा, अध्यक्ष एवीसीसी कर्नल आईपी सिंह, अध्यक्ष एवीआरडब्ल्यूए और जेडब्ल्यूओ आरसी सिंह, अध्यक्ष जेवीसीसी और जीपी कैप्टन डीएस कहई आदि ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्य अतिथि की पत्नी संस्कृति घोरमडे ने शहीदों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें उपहार दिए। आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के बाद मुख्य अतिथि ने ग्लिम्प्स-2021 का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *