Uncategorized

सेक्टर-29 के शहीद स्मारक में शुरू हुआ खूबसूरत झरना

नोएडा। सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक में अब एक खूबसूरत झरना बनाया गया है। इसका उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बक्षी (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम ने किया। यह जानकारी रिटायर्ड कोमोडोर रविन्दर महाजन ने दी।

कोमोडोर महाजन ने बताया कि शहीद स्मारक में काफी दिनों से एक वाटरफॉल की कमी महसूस की जा रही थी। यह परिकल्पना थी कि एक झरना से यहां आने वालों को सुकून देने के साथ ही उनके मनोरंजन का भी साधन बन सकता है। इसी परिकल्पना को अब साकार रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्मारक में आने वाले सभी लोग उस भूनिर्माण के बारे में जानते हैं, जो आंखों के लिए एक दावत है। उसमें खूबसूरत घास और चारों ओर छह फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया है। यहां आईएनएस चेन्नई के मॉडल, पी-15ए गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर को भी स्थापित किया गया है, जिसे तत्कालीन नौसेनाध्यक्ष ने वर्ष-2020 में वार्षिक दिवस के दौरान उपहार में दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *