नोएडा। कड़ाके की ठंड से गरीबों और मजलूमों को बचाने के लिए एथोमार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने जरूतरमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटे। इस दौरान संस्था ने गरीब और मजलूम लोगों को जैकेट और ओवरकोट दिए।
संस्था की सदस्य रश्मि पांडेय ने बताया कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में गरम कपड़ों की आवश्यकता बढ़ गई है। इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए ईएमसीट के सदस्यों ने रविार को जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के कपड़ों का वितरण किया। रश्मि पांडेय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में निर्माणधीन प्राजेक्ट्स में करीब 200 महिला और पुरुष मजदूर रह रहे हैं। इससे पहले भी ईएमसीटी के सदस्यों ने वृद्धाश्रमों में गर्म कपड़े भेंट स्वरूप दिए हैं।
इस मौके पर अनामिका सारस्वत, राहुल सारस्वत, आदित्य अवस्थी, ख़ुशी, अमित गिरी, विरेंद्र कन्स्ट्रक्शन के चीफ जीएम॰आरडी॰शर्मा, प्रोजेक्ट हेड सत्येंद्र राणा, सेफ्टी ऑफीसर तरुण कुमार और टीम के सदस्य मौजूद थे।