सांसद और प्रत्याशियों ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग
नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए प्रथम चरण में आज हुए मतदान के दौरान यहां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी अपना मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह का वोट गौतमबुद्ध नगर में नहीं है। वह लखनऊ में मतदान करेंगे। वह आज सुबह क्षेत्रीय सांसद डा.महेश शर्मा के साथ सेक्टर-15 ए में स्थित बूथ पर गए। जहां पर सांसद डा. महेश शर्मा ने अपनी पत्नी श्रीमती उमा शर्मा के साथ मतदान किया।
सपा-रालोद के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी ने सेक्टर-19 स्थित बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान किया। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा ने चौड़ा रघुनाथपुर गांव में स्थित गांधी स्मारक विद्यालय में अपना मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पंखुड़ी पाठक ने सेक्टर- 70 स्थित सफायर स्कूल में अपना मतदान किया। आप प्रत्याशी पंकज अवाना ने सलारपुर गांव स्थित मतदान केंद्र में अपना मतदान किया। जेवर से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने कस्बा रबूपुरा में स्थित मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया। दादरी से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर ने कस्बा दादरी स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान किया। सपा-रालोद प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने लोहारली गांव स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत का प्रयोग किया।