सियासत/पॉलिटिक्स

राकेश यादव बने सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव

नोएडा। सेक्टर 12 स्थित समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव और महासचिव राघवेंद्र दुबे ने सपा नेताओं के साथ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव राकेश यादव को मनोनयन पत्र सौंपा। कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सेक्टर 11 स्थित झुंडपुरा गांव निवासी कपिल अवाना को सपा की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण कराई गई।

पार्टी के जिलाध्यक्ष नोएडा ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि राकेश यादव के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोनीत होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पार्टी के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि सेक्टर 12 निवासी राकेश यादव सपा के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह पहले सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नोएडा महानगर के अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। पार्टी की उम्मीद है कि वह दल को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना, नरेंद्र शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, शहर महासचिव शम्भू पोखरियाल, शहर उपाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, दीपक चावला, महेंद्र सिंह, मुकुल तोमर, कुलदीप शर्मा, घनश्याम मिश्रा, अनिल सिंह, विनेश कुमार बघेल, श्रीचंद यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *