सियासत/पॉलिटिक्स

राधा कुंज कॉलोनी में सपा ने किया समाजवादी चौपाल का आयोजन

नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण द्वारा पर्थला गांव के पुस्ता पार स्थित राधा कुंज कॉलोनी में समाजवादी चौपाल का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष आबिद अली के संयोजन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की। संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं से सपा नेताओं को अवगत कराया।

ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि पूरे उत्तरप्रदेश में सपा की लहर चल रही है। जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। सपा सरकार गरीब, मजदूर, किसानों की हितैषी पार्टी है। सपा सरकार बनते ही कॉलोनी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधर पर निराकरण कराया जाएगा।

जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सपा सरकार में नोएडा में ऐतिहासिक कार्य किये गए। सदरपुर कॉलोनी में सभी नाली और रास्ते पक्के कराए गए। इसके अलावा सलारपुर, बरौला सहित अन्य कच्ची कॉलोनियो में भी विकास कार्य कराए गए। जबकि किसी सरकार ने यहां रहने वालों की सुध तक नहीं ली। केवल उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। भाजपा सरकार ने पूरे पांच साल में कुछ भी नहीं किया। अब जबाब देने का समय आ गया है। आप सभी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जाएं।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष हाजी अली शेर, सत्ते नेता जी, उपाध्यक्ष फूल सिंह, मजदूर सभा अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, किरन पाल भूड़ा, टीटू यादव, सतपाल पहलवान, सिराजुद्दीन मलिक, शहाबुद्दीन मलिक, आस मोहम्मद, रईसुद्दीन, अय्यूब, जब्बार, नासिर, तस्लीम, शेर मोहम्मद, जावेद के अलावा बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *