सियासत/पॉलिटिक्स

प्रत्याशियों के खर्चों को रजिस्टर में दर्ज कराएं व्यय अधिकारी

– विस चुनाव के व्यय प्रेक्षक ने की टीम के अफसरों के साथ बैठक

ग्रेटर नोएडा। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक एन अशोक बाबू ने सोमवार को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में व्यय टीम के अफसरों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी उम्मीदवारों के खर्चों को व्यय रजिस्टर में दर्ज कराने के बाबत विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी सभी खर्चों का अंकन संबंधित उम्मीदवार के रजिस्टर में किया जाएगा।

व्यय प्रेक्षक एन अशोक बाबू ने टीम के अफसरों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का चुनावी खर्च आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित व्यय रजिस्टर में दर्ज किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयोग की स्पष्ट मंशा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले आयोग द्वारा निर्धारित की गई सीमा के अंतर्गत ही अपने चुनाव में खर्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखी जाए और उनके सभी खर्च निर्धारित रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। व्यय प्रेक्षक ने अफसरों से कहा कि चुनाव के बाबत प्रत्याशियों के जो कार्यक्रम निर्धारित किए जाएं, संबंधित टीम मौके पर जाकर निर्धारित दरों के तहत उनके खर्चों का अंकन रजिस्टर में कराने की कार्रवाई करें।

बैठक में एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारी एवं ओएसडी नोएडा विकास प्राधिकरण अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, लाइजन ऑफिसर एवं जिला खनन अधिकारी निर्मल सिंह, एसएसटी टीम, एफएसडी टीम, वीडियो निगरानी टीम और अन्य संबंधित टीमों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *