सियासत/पॉलिटिक्स

प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार : भूपेश बघेल

– प्रतिशत की लड़ाई में उलझी है भाजपा और सपा, चौंकाने वाले होंगे नतीजे

– नोएडा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए गांवों में घर-घर किया प्रचार

नोएडा। नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोएडा में घर-घर जाकर प्रचार किया और पंखुड़ी पाठक को जिताने की अपील की। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय में सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा 80-20 और 85-15 प्रतिशत की लड़ाई में उलझी है। जबकि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा कि चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने उन्हें नोएडा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उसमें फ्लैट बायर्स की राजिस्ट्री न होने, गावों की आबादी, डूब क्षेत्र की समस्या, स्कूल फीस बढ़ोतरी और झुग्गियों के लोगों को मकान न मिलने की समस्याएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें प्राथमिकता से हल किया जाएगा। यह हमारा वचन है, कांग्रेस का वचन है।

मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि भूपेश बघेल नोएडा के बिशनपुरा, चौड़ा, बरौला, सोरखा और बहलोलपुर गांवों में पद यात्रा कर डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया। हर गांव में लोगों ने उत्साह से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक व भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का वादा किया। इस दौरान गांवो में महिलाओं व युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

भूपेश बघेल के साथ चुनाव प्रचार करने वालों में महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, वरिष्ठ नेता अनिल यादव, अनुपम ओबेरॉय शामिल रहे। इसके अलावा एसएस राणा, रामकुमार शर्मा, सोनू प्रधान, आरके प्रथम, रूबी चौहान, गीता शर्मा और अमित यादव ने विभिन्न सेक्टरों में प्रचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *