नोएडा। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के कनावनी गांव में समाजवादी विधानसभा द्वारा चलाए जा रहे झंडा अभियान के तहत देशराज प्रधान के आवास कनावनी गांव में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने झंडा अभियान को आगे बढ़ाया। इस मौके पर देशराज प्रधान ने सपा नेताओं को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी के स्थानीय एवं ईमानदार प्रत्याशी को वे लोग जिताकर भेजेंगे। इस मौके पर नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि यह झंडा लगाओ अभियान विभिन्न गांव में लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को जनता-2022 के चुनाव में सबक सिखाएगी। महंगाई बेरोजगारी चरमसीमा पर है। इन सब मुद्दों को लेकर जनता को समाजवादी नेता जागरूक कर रहे हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता रामवीर यादव ने कहा कि किसान मजदूर को तबाह करने वाली भाजपा सरकार को खदेड़ कर ही दम लेंगे।
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना, कर्मवीर अवाना उपाध्यक्ष नोएडा विधानसभा, सनी गुर्जर, अमित कसाना, कपिल कसाना और देशराज प्रधान आदि उपस्थित रहे।