Oppo Find N2 Flip
Latest News Tech Technology

Oppo Mobile : बस दो दिन इंतजार, फिर लीजिये फोल्डेबल फोन आनंद

Oppo Mobile : पूरी दुनिया के साथ ही भारत के मोबाइल फोन के उपभोक्ता फोल्डेबल फोन का आनंद ले सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी oppo ने चीन के बाद अब पूरी दुनिया में अपने फोल्डेबल डिवाइस की ग्लोबल एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग 15 फरवरी को होगी। इसमें फोल्डेबल डिजाइन मिलेगी। इसमें 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी, जो फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी। Oppo Find N2 Flip के साथ 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी।

Oppo Mobile :

Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन हूबहू वैसे ही होंगे, जैसे चाइना में रिलीज मॉडल के हैं। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा, जिसमें आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही आपको 3.68 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी, जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है।

UP Political News : सपा की यूपी कार्यकारिणी के अतिशीघ्र गठन की उम्मीद

कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको डुएल कैमरा सेटअप रियर साइड पर मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *