नोएडा। नोएडा में अब रोजगार की तलाश में दूरदराज से आने वाले युवक-युवतियों और बेघर गरीबों को खुले आसमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। नोएडा प्राधिकरण ऐसे जरूरतमंदों के लिए सेक्टर-135 स्थित सामुदायिक केन्द्र भवन में एक रैन बसेरा बनाया है।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी की पहल पर वर्क सर्किल-9 द्वारा निराश्रितों के ठहरने हेतु रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है। अभी तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम 150 व्यक्ति (कोविड-19 के कारण 70 व्यक्ति) तथा सेक्टर-135 बारात घर में 80 व्यक्ति (कोविड-19 के कारण 40 व्यक्ति) के रहने की बेहतर व्यवस्था की गई है। इन रैन बसेरों में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्था एवं शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रैन बसेरों में बिस्तर, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की निःशुल्क व्यवस्था के साथ रैन बसेरों में एक-एक केयर टेकर भी तैनात किया गया है, जिसका नम्बर रैन बसेरों के गेट पर दर्शाया गया है। रात्रि में रैन बसेरा की सुरक्षा के लिए एक-एक चौकीदार भी तैनात किया गया है। रैन बसेरा में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से सनसाइन सोसायटी नामक एनजीओ के उपाध्यक्ष रमिता तनेजा एवं महासचिव वैशाली जोशी द्वारा सेक्टर-135 के सामुदायिक केन्द्र में बनाये गये रैन बसेरे में ठहरने वाले निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के लिए 60 कंबल दानस्वरूप वर्क सर्किल-9 के वरिष्ठ प्रबन्धक विजय रावल को उपलब्ध कराएं