– भगत सिंह को विरासत में मिला था आजादी की लड़ाई का जज्बा : देवेंद्र गुर्जर
– भारतीय सोशलिष्ट मंच ने मनाई भगत सिंह की जयंती
नोएडा। देश आज जिस हालात से गुजर रहा है, उसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। यह बात भारतीय सोशलिस्ट मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने सेक्टर 11 के झुंडपुरा स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में आयोजित भगत सिंह जयंती कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भगत सिंह आजादी के आंदोलन को गति देने के लिए अपनी शहादत देने का संकल्प लिया और शहादत देकर युवाओं में आजादी का जज्बा भरा। आज फिर से युवाओं में देश और समाज के प्रति समर्पण भाव का जज्बा भरने की जरूरत है। इस अवसर पर भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर जिले के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि भगत सिंह के मन में आजादी की लड़ाई का जज्बा बचपन से ही पैदा हो गया था। यह जज्बा उन्हें विरासत में मिला था। उनके पिता किशन सिंह अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ किसानों की लड़ाई लड़ रहे थे।
इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, मोहम्मद यामीन, गौरव मुखिया, पप्पू, शंकर, मनोज, दामोदर, सुरेश और लालू आदि ने भी विचार व्यक्त किये।