नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में हो रहे विकास कार्यक्रमों के तहत गुरूवार को 30.97 करोड़ रुपये के 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस दौरान झुग्गी झोंपड़ी पुनर्वास योजना के आवंटियों को फ्लैट के कब्जा हस्तांतरण पत्र भी सौंपा गया।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में गुरूवार को 30.97 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर व विधायक पंकज सिंह, सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा किया गया।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने बताया कि 22.62 करोड़ की 22 परियोजनाएं लोकार्पित की गई तथा 8.35 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त झुग्गी-झोंपड़ी पुनर्वास योजना के अन्तर्गत 114 भवनों के आवंटियों को भौतिक कब्जा हस्तान्तरण किया गया। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा सेक्टर-91 स्थित वेटलैण्ड में स्थापित आई लव नोएडा की सेल्फी स्पाॅट का भ्रमण किया गया। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्राधिकरण के दोनों एसीईओ श्रीमती नेहा शर्मा, प्रवीण मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
