दिल्ली/एनसीआर मेडिहेल्थ

नोएडा डायबिटिक फोरम का सिल्वर जुबली मेगा हेल्थ मेला पांच को

– सेक्टर-12 के सरस्वती शिशु मंदिर में शहर के प्रमुख अस्पतालों के डाक्टर देंगे सेवाएं

– हेल्थ मेले में मरीजों को दी जाएंगी मुफ्त दवाएं

नोएडा। नोएडा डायबिटिक फोरम ने आम लोगों की सेहत की जांच, परामर्श, जागरूकता और सेवा के 25 वर्ष का शानदार सफर पूरा कर लिया है। फोरम अपनी स्थापना के सिल्वर जुबली वर्ष में 05 दिसंबर को सेक्टर-12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ मेले का आयोजन करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जीसी वैष्णव और महासचिव पंकज जिंदल ने दी।

नोएडा डायबिटीक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जीसी वैष्णव ने बताया कि फोरम की स्थापना वर्ष-1996 में मात्र 11 सदस्यों के साथ की गई थी। आज इसके सदस्यों की संख्या 800 से भी ज्यादा है। यह फोरम अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार प्रतिमाह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है। हालांकि कोविड जैसी वैश्विक महामारी के कारण शिविरों के आयोजन में रूकावट आई थी। उन्होंने बताया कि अब हालात काफी हद तक सामान्य होने के बाद एक बार फिर नोएडा के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनकी सेहत की जांच के लिए नि:शुल्क कैंप का शुरू किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सिल्वर जुबली मेगा हेल्थ मेले के साथ पांच दिसंबर को होगा।

फोरम के महासचिव पंकज जिंदल ने बताया कि स्वास्थ्य मेला 05 दिसंबर की सुबह 09 बजे से आरंभ होगा। इसमें ईसीजी, ब्लड ग्लूकोज, लंग्स टेस्ट, ऑख, कान, गला, यूरिक एसिड, अल्ट्रा साउंड, बॉडी मास इंडेक्स और इको की जांच की जाएगी। हेल्थ मेले में शहर के प्रमुख अस्पतालों कैलाश अस्पताल, सुमित्रा हॉस्पिटल, मेट्रो, फिलिक्स, प्रकाश, निओ और विनायक अस्पताल के डॉक्टर सेवाएं देंगे। इसमें 20 से ज्यादा दवा कंपनिया दवाओं का नि:शुल्क वितरण करेंगीं।

फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता ने बताया कि हेल्थ मेले के दौरान डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेगा स्वाथ्य मेले को सफल बनाने के लिए डॉ. कौशिक, डॉ. विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा और संतोष गंगल सहयोग दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *