नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और प्रबंध निदेशक एनएमआरसी ऋतु महेश्वरी ने ध्वजारोहण कर देश की अखंडता को कायम रखने तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन पर लाने का आह्वान किया।
सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित एनएमआरसी परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत में ऋतु माहेश्वरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 73वें गणतंत्र दिवस पर एक्वा लाइन के व्यावसायिक संचालन के तीन वर्ष पूरे होने पर भी जश्न मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद एनएमआरसी के कर्मचारियों ने देशभक्ति के बेहतरीन गीत गाकर अपने हुनर दिखाए।
कार्यक्रम के दौरान एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मिश्र, जीएम (टेक) मनोज वाजपेयी, जीएम (वित्त) पंकज मल्होत्रा के अलावा एनएमआरसी और नोएडा प्राधिकरण के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।