नोएडा। नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए मंगलवार को विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद श्री मल्हन ने अपनी छठवीं लगातार जीत का दावा किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विपिन मल्हन और वीके सेठ पैनल के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में उद्यमी सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर पर जमा हुए। भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12:30 बजे उत्साही समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाला। पैनल के उम्मीदवारों ने सेक्टर-6 स्थित एनईए भवन पहुंचकर चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र जमा किए।
इस मौके पर सुधीर श्रीवास्तव, राकेश कोहली, नीरू शर्मा, सुभाष चोपड़ा, शरद जैन, हरीश जुनेजा समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।