– सेक्टर-एक में हुई चुनाव कार्यालय की शुरुआत
– पैनल के उम्मीदवारों को दी गई चुनाव प्रक्रिया की जानकारी
नोएडा। नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। बीते चार बार से लगातार जीत का परचम लहराने वाले अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन और उनका पैनल लगातार पांचावीं बार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहा है। गौरतलब है कि चुनाव आठ जनवरी को होगा।
एनईए के कार्यवाहक अध्यक्ष विपिन मल्हन के चुनाव कार्यालय की शुरुआत सेक्टर-01 के बी-13 में हुई। उद्घाटन के बाद पैनल के सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इससे पूर्व श्री मल्हन ने लगातार पांचवीं बार अपने समेत पूरे पैनल की जीत का दावा किया। उन्होंने दोहराया कि नोएडा के उद्योगों की बेहतरी के लिए काम करना और किसी समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि नोएडा के उद्योग आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए आवश्यक रणनीति पर काम किया जाएगा।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर वीके सेठ, सुधीर श्रीवास्तव सुभाष चुघ, सुभाष चोपड़ा समेत कड़ी संख्या में एनईए के सदस्य उद्यमी मौजूद थे।