दिल्ली/एनसीआर

नवरत्न शीत कवच अभियान के तहत 150 बच्चों को स्वेटर बांटे : अशोक श्रीवास्तव

नोएडा। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए शीत कवच अभियान के तहत यूनिफार्म और स्वेटर वितरण का तीसरा चरण रविवार को सेक्टर-16 की स्लम बस्ती चलाया गया। यह अभियान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कॉलोनी में स्थित रीता विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। वहां इसी बस्ती के करीब 150 बच्चों को आकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से स्वेटर बांटे गए।

यह जानकारी नवरत्न फाउन्डेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में आकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइबर क्राइम एक्सपर्ट विंग कमांडर आशीष सक्सेना के कर कमलों से बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इसमें उन्होंने ने भी सहयोग किया। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता विद्या मंदिर के संचालक ब्रहमपाल सिंह और अमर सिंह का विशेष योगदान रहा। व्यवस्था बनाने में नवरत्न के कोऑर्डिनेटर अदित भटनागर का भी योगदान सराहनीय रहा।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *