नवरत्न शीत कवच अभियान : बच्चों को बांटे स्वेटर : अशोक श्रीवास्तव
दिल्ली/एनसीआर
0
– अभियान के चौथे चरण में अपना स्कूल के बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक किया
नोएडा। गरीब बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए चल रहे नवरत्न फाउंडेशन्स के शीत कवच अभियान के चौथे चरण में बीएस फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता शर्मा के सहयोग से शुक्रवार को सेक्टर17 के जेजे कालोनी के शिव नगरी में स्थित अपना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को कोरोना से बचने के भी उपाए भी बताए गए। यह जानकारी नवरत्न फाउन्डेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने दी।
अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों में कोरोना से बचाव एवं शिक्षा ग्रहण के लिए उत्सुकता देखते ही बनती थी। इस अवसर पर अपना स्कूल की संचालिका एवं दीदी की रसोई की संस्थापिका ऋतु सिन्हा और अदित भटनागर आदि उपस्थित रहे।