– जागरूकता के लिए किया जा रहा है डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग
ग्रेटर नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उनके सहायक नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह और उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है। इसका मकसद निष्पक्ष मतदान कराने और वोट का प्रतिशत बढ़ाना है।
स्वीप कार्यक्रम की टीम के अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी तैयार की गई है। डीएम वार रूम के माध्यम से जनपद के समस्त नागरिकों को भेजा जा रहा है, जिसका लाभ उठाकर मतदाता भारत निर्वाचन आयोग एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में किसी प्रकार की समस्या एवं शिकायत के संबंध में जारी अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। चुनाव से संबंधित मतदाताओं की सभी समस्याओं का निराकरण के उद्देश्य से आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी।