नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों का अनशन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर अब 22 लोग अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन पर बैठे कुछ लोगों की आज तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद मौके पर मेडिकल टीम को बुलाकर उनकी जांच कराई गई।
गौरतलब है कि पिछले 114 दिनों से चल रहे किसानों के धरने में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती और महर्षि श्रद्धानंद की पुण्यतिथि मनाई गई। किसानों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके पश्चात दोपहर में धरना स्थल पर कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। धरने पर बैठे सुखबीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण, प्रशासन व शासन किसानों की मांग को लेकर कतई गंभीर नहीं दिख रहा है। किसान पिछले 114 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।