– कांग्रेस प्रत्याशी ने कई सेक्टरों में घर-घर किया जनसंपर्क
नोएडा। नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए शनिवार को सेक्टर 12, 48, 50, 99 और सेक्टर-100 का दौरा किया और घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं, लड़कियों व युवाओं से मुलाकात की और अपने लिए समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान सेक्टर के लोगों ने बताया कि भाजपा के उम्मीदवार तो न पहले वोट मांगने आये तथा न जीतने के बाद आये। उन्होंने कहा कि नोएडावासी अबकी बार पंखुड़ी पाठक को ही अपना जनप्रतिनिधि बनाकर भेजेंगे। पंखुड़ी ने नोएडा की जनप्रतिनिधि बनने के बाद आम लोगों की सेवा करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्या मेरी समस्या होगी, जिसका निस्तारण करना ही मेरी प्राथमिकता होगी।
कांग्रेस नेता अनिल यादव व प्रवक्ता पवन शर्मा ने भी सेक्टर 50, 100 व 99 के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए समर्थन मांगा। विनीत चौधरी, यूके भारद्वाज, दीपक शर्मा, अनुपम ओबेरॉय, एसएस राणा, रामकुमार शर्मा, रूबी चौहान, अमन भारद्वाज ने भी अपनी अपनी टीम के साथ नोएडा के विभिन्न गावों व सेक्टरों में पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे।