नेशनल/ इंटरनेशनल सियासत/पॉलिटिक्स

जाति के आधार पर भेदभाव परमात्मा के प्रति अपराध है : हीरालाल यादव

– पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर

अमेठी। समाजवादी पार्टी अमेठी विधानसभा के भावी प्रत्याशी हीरा लाल यादव ने सोमवार को संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किया। दुर्गापुर रोड पर स्थित अपने कार्यालय में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण के बाद हीरा लाल यादव ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता, दलितोद्धार, स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय लोकतंत्र के मसीहा तथा समानता के पुजारी थे।

श्रद्धांजलि के बाद आयोजित गोष्ठी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरा लाल यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज में समानता के पक्षधर थे। उनका मानना था कि ईश्वर ने सभी को समान अधिकार प्रदान किए हैं। परन्तु, मनुष्यों ने अपने आप को जाति के बंधनों में बांधकर समाज को विखंडित किया है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के साथ जाति के आधार पर भेदभाव करना, उस परमपिता परमेश्वर के प्रति अपराध है। सम्पूर्ण समाज का कर्तव्य है कि वो सभी पिछड़ों-दलितों को प्रगति के समान अवसर प्रदान करे और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग दें, ताकि समाज से विषमता को मिटाकर स्वस्थ और समाजवादी लोकतंत्र की स्थापना हो सके।

कार्यक्रम में मौजूद राम यश यादव, सुनील वर्मा, रमा कांत, सोनू वर्मा, राजेन्द्र यादव, सुरेश यादव, सोनू गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, भोला यादव, मुकेश, निखिल, संदीप, संतोष, विकास आदि ने भी बाबा साहेब को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *