अमेठी। अमेठी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी हीरा लाल यादव ने मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क कर पार्टी के लिए समर्थन जुटाया। इस दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। सभी ने एक स्वर में समाजवादी पार्टी को जिताने का भरोसा दिया।
सपा के भावी प्रत्याशी हीरा लाल यादव ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत उन्होंने ग्रामसभा इटौरी में राजेश यादव प्रधान, कनू के बीडीसी रमाशंकर यादव और विशेषरगंज बाजार में वीरू यादव के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रति जनमानस में प्रबल समर्थन की भावना देखने को मिली। पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरा लाल यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ग वर्तमान सरकार से परेशान है और अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद से देख रहा है। उन्होंने दावा किया कि जनता ने तय कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने जन-जन का है एक ही नारा। सीएम हो अखिलेश हमारा। और, यूपी को आगे ले जाना है.., सपा की सरकार बनाना है जैसे नारे बुलंद किए।
इसके अलावा हीरा लाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ अमेठी विधानसभा के अंर्तगत ग्रामसभा रामदैपुर, धरईमाफी, डालव, भागीरथपुर, कोरवा में भी घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार किया। हर जगह जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।