नेशनल/ इंटरनेशनल

गाजियाबाद के क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशेेंगे अनिल और विश्वजीत

– जिले के दोनों पूर्व रणजी खिलाड़ियों को मिला यूपी टैलेंट हंट कमेटी में स्थान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने गाजियाबाद जिले के दो पूर्व रणजी खिलाड़ियों अनिल माथुर और विश्वजीत सिंह को प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को तराशने और निखारने का दायित्व सौंपा है। संघ ने कानपुर में आयोजित वार्षिक गोष्ठी में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को टैलेंट हंट कमेटी का चेयरमैन बनाया है। यह जानकारी विश्वजीत सिंह ने दी।

गाजियाबाद में पुलिस अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि टैलेंट हंट कमेटी में गाजियाबाद जिले के पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी अनिल माथुर (पूर्व यूपी रणजी कप्तान) और उन्हें जगह दी गई है। उन्होंने बताया कि कमेटी में आगरा के सर्वेश भटनागर, फैसल शेरवानी और झांसी के अरविंद कपूर को भी कमेटी में चुना गया है।

गौरतलब है कि विश्वजीत सिंह पूर्व में सलामी बल्लेबाज रहे हैं। वह वर्ष-1995 से 1997 तक उत्तर प्रदेश रणजी टीम के सदस्य रहे हैं। जबकि अनिल माथुर बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज रहे हैं। वह वर्ष-1970 से 1986 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले हैं। वह दिल्ली रेलवे और रणजी टीम के सदस्य के अलावा उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान भी रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के टैलेंट हंट कमेटी में शामिल होने पर गाजियाबाद जिले के खिलाड़ी बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि संघ के इस फैसले से जिले के युवा खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *