Uncategorized दिल्ली/एनसीआर नेशनल/ इंटरनेशनल

जीबी नगर के सीएफओ अरुण कुमार सिंह राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

– नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में गृह राज्यमंत्री ने दिया सम्मान

नोएडा। सोमवार को दिन नोएडा के लिए बेहद खास रहा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक (Fire Service Medal For Gallantry) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने प्रदान किया।

गौरतलब है कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में वर्ष-2019 में नोएडा के सेक्टर-93 स्थित एक आवासीय भवन में भीषण आग लग गई थी। उसमें सात लोग फंस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग की लपटों और धुएं में घिरे 07 व्यक्तियों की प्राणों की रक्षा की थी। उनके साथ अग्निशमन अधिकारी मामचंद बड़गूजर, लीडिंग फायरमैन रामेश्वर सिंह और फायर सर्विस चालक सत्येन्द्र कुमार भाटी ने भी अद्वितीय साहस और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए यह कार्य किया था। उनके इस साहसिक कार्य के लिए राष्ट्रपति ने वर्ष-2020 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेंट्री प्रदान करने की घोषणा की थी। लेकिन, वर्ष-2020 में कोविड महामारी के कारण मेडल वितरण का आयोजन नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *