नोएडा। सेक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक में देश के 73वेें गणतंत्र दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झंडारोहण किया गया। इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया गया। कार्यक्रम में सौहार्द को जीवित रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर के 38 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने स्मारक पर पहला माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मौजूद कर्नल छिब्बर, श्रीमती थापर, श्रीमती नरगिस नकवी, नरेश शर्मा, श्रीमती नरुरियाल, ज्योति राणा, लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर वर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल खुराना, मेजर जनरल डीके सेन, ब्रिगेडियर बाली, शशि वैद, ग्रुप कैप्टन एस मनोचा, ओपी मेहता, आईपी सिंह, वेनीश राय, खरबंदा, महेंद्र कुमार, कमांडर नरिंदर महाजन, संस्था की कार्यकारी समिति के सदस्यों और गौतमबुद्धनगर के नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। 84 वर्षीय ब्रिगेडियर दीवान, हरौला की दो महिलाएं प्रिया सिंह और कुछ बच्चों ने भी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के समापन पर स्मारक के कर्मचारियों को मिठाइयां बांटी गईं।
मीडिया से बात करते हुए कमांडर नरिंदर महाजन ने बताया कि वार्षिक माल्यार्पण समारोह 17 फरवरी 2022 को होगा। जनरल एमएम नरवने, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्मारिका 2022 जारी करेंगे।