एजुकेशन दिल्ली/एनसीआर

एमिटी विश्वविद्यालय में 7वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन का शुभारंभ

 


छात्र सम्मेलन में आये उद्यमियों व विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करें: डा. अशोक
नोएडा। छात्रों के अदंर उद्यमिता और नेतृत्वता जैसे गुणों के विकास और उद्यमियों, अकादमिकों, शोधार्थियों और विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करने के लिए एमिटी बिजनेस स्कूल द्वारा नव वास्तविकता में अग्रणी कार्यो में अंर्तदृष्टि नामक विषय पर ऑनलाइन 7वें ग्लोबल लीडरशिप रिसर्च सम्मेलन का आयोजन किया गया। त्रिदिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डा. सस्मित पात्रा, कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. कार्ल मूर, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान, वित्त मंत्रालय के प्रिसिंपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा. अतुल चौहान, वाइस चांसलर डा. (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला डा संजीव बंसल द्वारा किया गया।

त्रिदिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए राज्यसभा सांसद डा. सस्मित पात्रा ने कहा कि जब आप नेता कहते है तो आपको खादी पहने राजनेताओं की झलक दिखती है लेकिन ऐसा नहीं है हमंे समझना होगा कि नेतृत्व का अर्थ घर का संचालन करने वाली गृहणी से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक है।
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि एमिटी के शिक्षण वातावरण में हम छात्रों को सफल बनने के लिए मूल्यों और संस्कारों के साथ शिक्षा प्रदान करते है। उन्होनें छात्रों से कहा कि सम्मेलन में आये उद्यमियों, विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करें, इनके विचारो ंसे आप नेतृत्वता के गुण को समझ कर जीवन में सफल होंगे।  एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा. अतुल चौहान ने कहा कि एमिटी में हम छात्रो को संस्कारों और मूल्यों की शिक्षा प्रदान करते है जिसका समाज और देश के उत्थान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार के सम्मेलन छात्रों के ज्ञान को बढ़ाते है जहां पर विश्व प्रसिद्ध उद्यमी, विशेषज्ञ छात्रों को जानकारी प्रदान करते है। इस अवसर पर कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा कार्ल मूर, ब्लैकरॉक के मैनेजिंग डायरेक्टर और टेक एवं ओफ्स के भारत प्रमुख निशांत गोविल और कॉफी डे ग्लोबल की एचआर हेड सुश्री अरूनधती मुकु को एमिटी एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *