ग्रेटर नोएडा। एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट (ईएमसीटी)॰के सदस्यों ने छोटे बच्चों के साथ भारत स्रह्य 73वें गणतंत्र दिवस की खुशियां बांटी। संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया और आज के दिन के महत्व को बताया।
नन्हें बच्चों के मुख से भारत माता की जय के नारे से वातावरण गूंज उठा। संस्था ने बच्चों के लिए वेजीटेबल तिरंगा, बिरयानी पैकेट बांटे। इसके अलावा उन्हें बिस्कुट और मिठाइयां भी बांटी गईं। टीम से रश्मि पाण्डेय , अनामिका सारस्वत, ख़ुशी, अमित गिरी, सौम्या श्रीवास्तव, गौरव चौधरी, कौशल कुमार और चिन्मय जी शामिल रहे।