सियासत/पॉलिटिक्स

ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने घर घर किया प्रचार

नोएडा। विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय पर झंडा फहराया और आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया। उसके बाद उन्होंने हैबतपुर कॉलोनी, जागृति अपार्टमेंट सेक्टर 71, सेक्टर 41, डूब क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने लोगों से कहा कि नोएडा को एक ऐसे स्थानीय नेतृत्व की जरूरत है, जो यहां के स्थानीय लोगों की पहुंच में हो। जो हाशिये पर मौजूद जनता से भी जुड़ सके! जो कालोनियों और गांवों की समस्याओं को भी सुलझा सके। मैं आपके लिए हमेशा तैयार हूं तथा आपकी पहुंच में हूं।

चुनाव प्रचार में दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम ने होशियारपुर में लोगों से संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे। नुक्कड़ सभा में लोगों को बताया कि वर्तमान नोएडा विधायक जनता के बीच कभी गये ही नहीं। भाजपा की सरकार ने पांच साल में उत्तर प्रदेश को बर्बादी की एक कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। ये सिर्फ किसानों व युवाओं पर लाठी चलाते हैं। मंगलवार को ही नौकरी मांगने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज किया। यह युवाओं और उनके माता पिता के सपनों पर कुठाराघात है। इस लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदलने का जवाब प्रदेश के प्रतियोगी छात्र आने वाले चुनाव में देंगे।

सेक्टरों व गांवों में चुनाव प्रचार करने वालों में अनिल यादव, चरण सिंह यादव, पवन शर्मा, नागेंद्र चौधरी, सोनू प्रधान, हरेन्द्र शर्मा, रिजवान चौधरी, एनके झा, वरुण शर्मा, अमित यादव, अनुपम ओबेरॉय, आरके प्रथम, एसएस राणा, रामकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *