– लोगों ने कहा, अब तक नहीं था कोई विकल्प
ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार अन्नू खान को सोसाइटी निवासियों और क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। रविवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए अब अपना विधायक चुनेंगे।
निर्दलीय प्रत्यासी अन्नू खान ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट सी स्थित साकीपुर गांव में जनसंपर्क कर किया और लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि गांव का विकास किए बिना शहर का विकास संभव नहीं है। उन्होंने गांव के विकास का वादा किया। उसके बाद वीवीआईपी होम्स सोसायटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अन्नू खान ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर ३बी आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर वोट मांगे। निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान ने जनता से अपील की है कि वे एक अच्छा प्रत्याशी चुनें, जो आमजन की समस्याओं को हर प्लेटफार्म पर मजबूती से उठा सके। इस दौरान संतोष वर्मा, उमेश सिंह, सुशील सैनी, आसिम खान, राशिद खान, राहुल यादव, नितिन राणा आदि मौजूद रहे।