नोएडा। कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी ने सेक्टर 52 के शताब्दी विहार में जनसंपर्क किया और सेक्टर 12, सुल्तानपुर, गढ़ी चौखण्डी, कनावनी में घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने लोगों से अपील की, कि एक बार उन्हें मौका देकर देखें। उन्होंने आमजन की हर समस्याओं के लिए संघर्ष करने का भरोसा दिया।
जनसंपर्क के दौरान पंखुड़ी पाठक ने कहा कि मैं नोएडा की ही निवासी हूं। भागने वाली नहीं हूं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने व सक्षम बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। मैं नोएडा की महिलाओं व युवाओं की आवाज बनकर काम करूंगी।
जनसंपर्क के बाद उन्होंने ज़ूम मीटिंग के माध्यम से अंतरिक्ष गोल्फ व्यू अपार्टमेंट व सिविटेक स्टेडीया सोसायटी में प्रमुख लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने फ़्लैट्स की रजिस्ट्री करवाने व बिल्डर माफिया से छुटकारा दिलाने का वचन दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल यादव ने भी विभिन्न गांवों व साईं कॉलोनी पुस्ता पार का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार करने वालों में गगनदीप कौर, रूबी चौहान, सोनू प्रधान, रिजवान चौधरी, हरेन्द्र शर्मा, आर के प्रथम, यूके भारद्वाज, एसएस राणा, रामकुमार शर्मा, अमित यादव, अनुपम ओबेरॉय, नवीन यादव शामिल रहे।