नोएडा। नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने सोमवार को सेक्टर 15, नया बांस गांव, सेक्टर 5, हरौला गांव, झुंडपुरा गांव और सेक्टर 11 का दौरा कर घर-घर प्रचार किया तथा अपने लिए समर्थन व वोट मांगे। इस दौरान नोएडा की बहू को लोगों ने जीत का आशीर्वाद दिया और जीत का भरोसा दिया। पंखुड़ी पाठक ने आमजन से अपील की कि वे 10 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के हाथ के निशान पर वोट करें और नोएडा की बेटी समान बहू को अपना जनप्रतिनिधि चुनें।
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने कहा कि वह हर एक वोट की लाज रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप अपनी सेवा का एक मौका अवश्य दें। कांग्रेस ने हर जाति व धर्म के लिए काम किया है। जब से कांग्रेस यूपी में सत्ता में नहीं है, तब से इस प्रदेश को बाकी राजनीतिक दलों ने उजड़ा प्रदेश बना दिया दिया है। अगर प्रदेश का विकास करना है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है तो बिना किसी भेदभाव के वे कांग्रेस को वोट दें। उन्होंने कहा कि मैं नोएडा की बहू नहीं, बेटी हूं। आपकी हर लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करूंगी।
इस दौरान सेक्टरों और गावों में चुनाव प्रचार करने वालों में नोएडा के विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र अवाना, अनिल यादव, लियाकत चौधरी, सतेंद्र शर्मा, चरण सिंह यादव, फिरे सिंह नागर, यतेन्द्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गगनदीप कौर, रूबी चौहान, संजय तनेजा, सोनू प्रधान, रिजवान चौधरी, हरेन्द्र शर्मा, आरके प्रथम, यूके भारद्वाज, एसएस राणा, रामकुमार शर्मा, कैप्टेन पीएस रावत, राजन बिष्ठ, अमित यादव, अनुपम ओबेरॉय और नवीन यादव शामिल रहे।