नोएडा। कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने शनिवार को सेक्टर 52, 22, 37, 17, 18 19 और सेक्टर 34 का तूफानी दौरा किया और घर-घर, गली-गली जाकर लोगों से आशीर्वाद और अपने लिए समर्थन मांगे। उन्होंने लोगों से कहा कि आने वाली 10 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाथ के बटन को दबाकर मेरे लिए वोट करें और अपना आशीर्वाद देकर अपना विधायक चुनें। उन्होंने कहा कि आप उसी को अपना विधायक चुनें जो आपके हर दुख-सुख में साथ खड़ा हो। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि प्रियंका गांधी ने मुझे आपकी आवाज बनने के लिए आपके पास भेजा है। आप मुझे वोट कर चुनें। मैं आपकी आवाज बनूंगी। सभी उपस्थित महिलाओं व युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत कर एक स्वर में जिताने का वचन दिया।
दूसरी ओर, महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, दिल्ली विधानसभा से के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम भी कार्यकर्ताओं की टोली के साथ नोएडा के विभिन्न सेक्टरों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी के लिए वोट मांगे।
क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों और गांवों में चुनाव प्रचार करने वालों में महिला अध्यक्ष गगनदीप कौर, पवन शर्मा, फिरे सिंह नागर, सोनू प्रधान, हरेन्द्र शर्मा, रिजवान चौधरी, नागेंद्र चौधरी, संजय तनेजा, एनके झा, रूबी चौहान, कैप्टन पीएस रावत, राजन बिष्ठ, गीता शर्मा, अमित यादव, आरके प्रथम, एसएस राणा, रामकुमार शर्मा, सेक्टर 34 में जगदीश जोशी, राधेश्याम झा आदि मौजूद रहे।