Uncategorized

सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने दिया जिले को खुश होने का मौका

– राष्ट्रपति वीरता पदक के बाद अब यूपी पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में झटके चार मेडल

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के बाद अब चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने भी जिले के लोगों को खुश होने और इतराने का मौका दिया है। बीते छह दिसंबर को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होने के बाद अरुण कुमार ङ्क्षसह ने उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में चार मेडल पर कब्जा कर यह साबित कर दिया कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।

सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 05 से 08 दिसंबर-2021 तक आगरा में उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन की राजपत्रित व अराजपत्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उसमें गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की तरफ से राजपत्रित वर्ग में उन्होंने इस प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन की प्रतियोगिता में उन्होंने कुल चार मेडल पर कब्जा किया। इसमें दो सिल्वर और दो ब्रांज मेडल शामिल हैं। अरुण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मेंस सिंगल 50+ में सिल्वर, मेंस डबल 50+ में सिल्वर, मेंस सिंगल 45+ में ब्रांज और मेंस डबल 45+ के इवेंट में में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया।

चीफ फायर आफिसर अरुण कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 08 दिसंबर को आगरा के रिजर्व पुलिस लाइन में समापन समारोह हुआ। उसमें आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पदक व खेल प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *