नोएडा। विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। अनशन के साथ किसानों ने प्राधिकरण का संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया।
सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 113 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। गत सोमवार से सुखबीर खलीफा, आशीष चौहान, विनोद चौहान,बेदन पंडित, बाबूराम आर्य, विक्रम, शेर सिंह, रंजन चौहान, अतर सिंह पंडित व मनोज पवार ने धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज तीसरे दिन भी इन लोगों का अनशन जारी रहा।
सुबह से ही प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। किसानों ने आज सुबह एक बार फिर प्राधिकरण का संपूर्ण लॉक डाउन करते हुए सभी गेटों पर कब्जा जमा लिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान पिछले 113 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है। किसान अब आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक अनशन को खत्म नहीं किया जाएगा।